नई दिल्ली। राजधानी के लाल किला क्षेत्र में हुए घातक कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने उस कश्मीरी निवासी को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकी वारदात की साजिश रची थी। इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई थी और करीब 32 अन्य घायल हुए थे।
एनआईए के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अमीर रशीद अली वही व्यक्ति है, जिस कार का इस्तेमाल आत्मघाती हमलावर ने धमाके के लिए किया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने हमलावर के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस से केस अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने आरोपी की खोज के लिए कई राज्यों में अभियान चलाया और अंततः उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया।
अभी एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी की आतंकियों के साथ संपर्क अवधि कितनी लंबी थी, वह किस नेटवर्क से जुड़ा था और इस साजिश में अन्य कितने लोग शामिल थे। एनआईए आरोपी के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैंक लेनदेन और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है, ताकि उसके संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।
एनआईए का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही इस साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसाओं को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से पूरे आतंकवादी मॉड्यूल को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।