नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में ट्रैफिक और स्पेशल सेल के नेतृत्व में बड़ा फेरबदल किया गया है। अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार केवल एक ही विशेष आयुक्त संभालेंगे। इससे पहले, 2021 में तत्कालीन पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने ट्रैफिक पुलिस को दो जोनों में विभाजित कर दो विशेष आयुक्त नियुक्त किए थे, लेकिन वर्तमान पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।

हाल ही में ट्रैफिक पुलिस के दो विशेष आयुक्त अजय कुमार चौधरी और के. जगदीशन का तबादला कर दिया गया है। इसके बाद विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर को ट्रैफिक पुलिस का पूरा प्रभार सौंपा गया है।

वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में भी बदलाव हुआ है। अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे राजेश खुराना का तबादला किया गया है और उनकी जगह अनिल शुक्ला को स्पेशल सेल का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

इस बदलाव के बाद ट्रैफिक और स्पेशल सेल की कार्यप्रणाली में नई गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।