नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सोमवार शाम मौसम ने करवट ली और कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। शाम करीब 6 बजे आसमान में घने बादल छा गए और वातावरण में अचानक अंधेरा छा गया। इसके बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर वर्षा होती रही।
बीते तीन-चार दिनों से लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण उमस और गर्मी से कुछ राहत मिली है। रविवार को भी मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावना जताई थी, और कुछ इलाकों में जोरदार बारिश के चलते जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई।
मानसून बना मेहरबान, पूरे हफ्ते बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल उत्तर और उत्तर-मध्य भारत में मानसून सक्रिय है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। रविवार रात को हुई तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश से बिगड़े हालात, जलभराव की समस्या गहराई
दिल्ली में पिछले बुधवार से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रविवार को हुई बारिश ने स्थिति और गंभीर कर दी। कई स्थानों पर वाहन जलमग्न हो गए, बिल्डिंगों के बेसमेंट और पार्किंग में भी पानी भर गया। उत्तम नगर, बिंदापुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई। सोमवार सुबह निगम और प्रशासन की टीमें जलनिकासी के प्रयास में जुटी रहीं।
अलग-अलग इलाकों में वर्षा का आंकड़ा
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग वेधशाला में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य स्थानों की बात करें तो लोधी रोड पर 8.1 मिमी, राजघाट पर 7.5 मिमी, नजफगढ़ में 7 मिमी, जबकि आया नगर में 5.7 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते दिन के औसत तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है।