उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। पंजाबी बस्ती क्षेत्र में स्थित एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि हादसे के समय इमारत पूरी तरह खाली थी, जिससे किसी की जान नहीं गई।

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुँची और पास की एक इमारत से 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें से कुछ को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है।