नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बुधवार से बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि के बीच एक होटल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की
सूचना के अनुसार, दिल्ली दमकल सेवा को रात तीन बजकर पांच मिनट पर पांच मंजिला होटल में आग लगने की सूचना मिली। आग भूतल पर शुरू हुई और तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। दमकल की टीम मौके पर तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गई।

राहत और बचाव
दमकल और सुरक्षा अधिकारियों की सक्रियता से कुल आठ लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, तीन लोग आग की चपेट में आ गए। घायलों की पहचान 36 वर्षीय विनोद, 38 वर्षीय वसंत कुमार और 36 वर्षीय हितेश कुमार के रूप में हुई है।

घायलों की स्थिति
विनोद को गंभीर रूप से 70 प्रतिशत तक जलने की चोटें आई हैं, जबकि वसंत कुमार 10 प्रतिशत और हितेश कुमार पांच प्रतिशत झुलसे हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

आग पर नियंत्रण और आगे की कार्रवाई
दमकल विभाग की अथक कोशिशों के बाद, सुबह 4 बजकर 25 मिनट तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।