दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बड़े ड्रग्स तस्करी मामले का खुलासा किया है। बैंकॉक से आए एक भारतीय यात्री के कब्जे से करीब 9.84 किलोग्राम मारिजुआना बरामद किया गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, 26 जनवरी को टर्मिनल-3 पर पहुंचते ही यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर उसे रोका गया और ग्रीन चैनल से गुजरते समय उसके सामान को एक्स-रे स्कैनिंग के लिए भेजा गया। जांच के बाद जब विस्तृत तलाशी ली गई तो एक हरे रंग के हैंडबैग से कई परतों में पैक किए गए नौ पॉलीबैग बरामद हुए, जिनमें वैक्यूम-सील पैकेट रखे थे।

प्रारंभिक जांच में इन पैकेटों में पाया गया पदार्थ गांजा यानी मारिजुआना निकला। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 9.83 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इसके बाद यात्री को उसी दिन औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। मादक पदार्थ के साथ-साथ उसे छिपाने में इस्तेमाल किए गए सभी सामान को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। मामले की आगे जांच जारी है।