दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को घटनास्थल के पास तलाशी अभियान के दौरान एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ बरामद किया। यह हाथ धमाके की जगह से लगभग 300 मीटर दूर लाजपत राय मार्केट के समीप बने सार्वजनिक शौचालय की छत पर पाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, यह हाथ विस्फोट की तीव्रता के कारण दूर जाकर गिरा था। जांच टीम ने इसे फॉरेंसिक परीक्षण के लिए कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
13 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर हुए इस भयावह धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। एक घायल ने गुरुवार सुबह दम तोड़ा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रौंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे
एम्स और लोकनायक अस्पताल में की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकांश पीड़ितों की मौत गहरी चोट और अत्यधिक खून बहने के कारण हुई। कई शवों में फेफड़ों, कानों और आंतों पर गंभीर नुकसान के संकेत मिले हैं, जो यह दर्शाते हैं कि धमाका बेहद नजदीक से हुआ था।
विशेषज्ञों ने बताया कि विस्फोट की “ब्लास्ट वेव” इतनी तीव्र थी कि इससे कई लोगों के कान के पर्दे और आंतें फट गईं।
फॉरेंसिक जांच में नए सुराग
एफएसएल की प्रारंभिक जांच में किसी भी शव पर छर्रे या धात्विक कणों के निशान नहीं मिले हैं। इससे संकेत मिलता है कि विस्फोटक में संभवतः किसी रासायनिक मिश्रण का उपयोग किया गया हो। विस्फोटक की संरचना और स्रोत की पुष्टि के लिए रासायनिक विश्लेषण जारी है।
आरोपियों की डायरियों से खुली साजिश की परतें
इस बीच जांच एजेंसियों ने मुख्य आरोपी डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल की डायरियां भी बरामद की हैं। इन डायरियों में 8 से 12 नवंबर की तारीखें दर्ज हैं, जिससे संकेत मिलता है कि धमाके की योजना इन्हीं दिनों बनाई गई थी।
डायरी में करीब 25 लोगों के नाम भी दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हैं।
प्रमुख तथ्य:
-
धमाके की “ब्लास्ट वेव” से कान, फेफड़े और आंतों को भारी नुकसान
-
घटनास्थल से 300 मीटर दूर मिला इंसानी हाथ
-
किसी भी शव पर छर्रे या धात्विक निशान नहीं
-
बरामद डायरियों से सुनियोजित साजिश के सबूत
-
13 की मौत, 20 से अधिक घायल