दिल्ली के लाल किले के पास हाल ही में हुए धमाके की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से एक एमबीबीएस छात्र, जानिसुर उर्फ़ निसार आलम, को हिरासत में लिया है। एजेंसी को उस पर आतंकी संगठनों से संभावित संपर्क होने का संदेह है। निसार हरियाणा स्थित अल-फला यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था और हाल के दिनों में वह लुधियाना में रह रहा था। उसका पैतृक घर दलखोला के पास कोनाल गांव में है।

सूत्रों के अनुसार, निसार को शुक्रवार सुबह सूरजपुर बाजार से पकड़ा गया, जब वह अपने घर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। अधिकारियों ने उसके फोन लोकेशन और डिजिटल गतिविधियों के आधार पर उस पर निगरानी रखी हुई थी।

एनआईए ने निसार से पूछताछ के दौरान उसके पास से कुछ डिजिटल उपकरण और दस्तावेज भी जब्त किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के अगले चरण के लिए उसे सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है। जांच एजेंसी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि निसार का लाल किले धमाके से सीधा संबंध है या नहीं।

इधर, निसार की गिरफ्तारी के बाद परिवार ने इन आरोपों का पुरजोर खंडन किया है। परिजनों के मुताबिक निसार शांत स्वभाव का और पढ़ाई में ध्यान रखने वाला युवक है। उनका कहना है कि किसी तरह की अवैध गतिविधि में उसकी संलिप्तता की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट में 13 लोगों की जान गई थी। घटना के बाद एनआईए लगातार विभिन्न शहरों में छानबीन कर रही है। हाल ही में एजेंसी ने मुर्शिदाबाद निवासी मोइनुल हसन के घर पर भी छापेमारी की थी, जिसके दिल्ली और मुंबई में कुछ संदिग्ध संपर्कों की जांच जारी है। अभी तक निसार से जुड़े आरोपों पर एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।