नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए भीषण धमाके का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो विस्फोट से कुछ सेकंड पहले का है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर कई वाहन खड़े थे। ठीक उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि आसपास लगे कैमरे तक क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फुटेज शाम 6:51 बजे का है, जबकि विस्फोट 6:52 बजे हुआ। वीडियो में लोगों और वाहनों की सामान्य आवाजाही दिख रही थी, लेकिन अगले ही क्षण तेज धमाके के साथ चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना भयानक था कि आसपास की इमारतें तक हिल गईं।
दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज आया सामने
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) November 12, 2025
ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ जोरदार धमाका
ब्लास्ट होते ही कैमरे भी टूट गए pic.twitter.com/I42XYYDGFS
अब तक इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट के कारण कई वाहन जलकर राख हो गए। जांच एजेंसियों ने बताया कि धमाके की शक्ति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतकों के शरीर के टुकड़े 100 मीटर दूर तक बिखरे मिले।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। जांच एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज के हर फ्रेम का विश्लेषण कर रही हैं ताकि धमाके के पीछे छिपे आतंकियों तक पहुंचा जा सके।