नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर बुधवार को घने कोहरे और धुंध के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहा। सुबह के समय विजिबिलिटी में तेज गिरावट के कारण कुल 16 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 500 से अधिक उड़ानों का शेड्यूल बदला गया।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 4:30 बजे से 8:30 बजे तक विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही। सुबह 6:30 से 7:00 बजे के बीच स्थिति और भी गंभीर हो गई, जब दृश्यता केवल 50 मीटर तक रह गई। अधिकांश उड़ानों में औसत देरी 34 मिनट दर्ज की गई, जबकि कुछ में देरी 6.5 घंटे तक पहुंच गई।

इसमें रांची जाने वाली एक फ्लाइट भी शामिल थी, जिसे सुबह 6:45 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन टेक्निकल दिक्कतों और ATC क्लीयरेंस में देरी के कारण यह दोपहर 1:20 बजे तक ही उड़ान भर सकी।

एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस ज़रूर जांच लें। मौसम विभाग ने 25 और 26 दिसंबर के लिए भी हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिससे आने वाले दिनों में हवाई सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है।