दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में जनसुनवाई आयोजित की। यह सुनवाई 20 अगस्त को हुए हमले के करीब दो हफ्ते बाद हुई। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और जनसुनवाई के दौरान आने वाले लोगों की जांच और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
जनसेवा सदन में एडवांस फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। मुख्यमंत्री आवास और जनसेवा सदन के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सुरक्षा निगरानी की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। 20 अगस्त को हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए थे, जिसके कारण पिछली जनसुनवाई स्थगित करनी पड़ी थी।
20 अगस्त को सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के दौरान उनके सिर को किसी वस्तु से चोट लगी थी। तत्काल कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने हमलावर को हिरासत में ले लिया था। शुरुआती पूछताछ में आरोपी की पहचान गुजरात निवासी राजेश खिमजी सकारिया के रूप में हुई। आरोपी को डॉग लवर बताया गया और वह किसी परिजन को जेल से छुड़वाने के लिए दिल्ली आया था।