नई दिल्ली। दिल्ली की भाजपा सरकार ने ऑटो के परमिट ट्रांसफर मामले में चालकों को बड़ी राहत दी है। अब पांच की जगह एक साल बाद ही ऑटो के परमिट ट्रांसफर हो सकेंगे। यानी नया ऑटो खरीदने के बाद कोई भी चालक अब एक साल के बाद अपना ऑटो किसी और को बेच सकेगा।
By Desk - April 11, 2025
नई दिल्ली। दिल्ली की भाजपा सरकार ने ऑटो के परमिट ट्रांसफर मामले में चालकों को बड़ी राहत दी है। अब पांच की जगह एक साल बाद ही ऑटो के परमिट ट्रांसफर हो सकेंगे। यानी नया ऑटो खरीदने के बाद कोई भी चालक अब एक साल के बाद अपना ऑटो किसी और को बेच सकेगा।
POPULAR CATEGORIES