नई दिल्ली। राजधानी के लाखों पानी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दिल्ली सरकार ने लेट पेमेंट सरचार्ज माफी योजना की अवधि 15 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह निर्णय जनप्रतिनिधियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और नागरिकों की लगातार मांग के मद्देनजर लिया गया है, ताकि लंबित जल बिलों का भुगतान बिना अतिरिक्त ब्याज के किया जा सके।

जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि अब तक लगभग 3.30 लाख उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लिया है, और उन्हें करीब 1500 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया गया है। वहीं, 29 जनवरी तक 430 करोड़ रुपये से अधिक की मूल बकाया राशि वसूल की जा चुकी है।

मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित बिलों का भुगतान समय पर करें और अतिरिक्त ब्याज से बचें।