दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने समाज और परवरिश व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि एक प्रशिक्षित कमांडो होने के बावजूद काजल घरेलू हिंसा की शिकार बनी और अंततः उसकी जान चली गई।
किरण बेदी ने लिखा कि इस तरह की घटनाएं इस बात पर सोचने को मजबूर करती हैं कि हम अपने घरों और स्कूलों में किस तरह के बेटे और पति तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना ही नहीं, बल्कि लड़कों को भी सम्मान, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाना उतना ही जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि परिवार और शैक्षणिक संस्थान यह आत्ममंथन करें कि उनकी परवरिश किस दिशा में जा रही है। अगर रिश्तों में हिंसा पनप रही है तो इसकी जड़ें कहीं न कहीं हमारी सामाजिक सोच और पालन-पोषण में हैं।
किरण बेदी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। हजारों लोगों ने इसे पसंद किया और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी राय भी साझा की।
एक यूजर ने लिखा कि अक्सर लड़कियों के परिवार शुरू में उन्हें हालात से समझौता करने के लिए कहते हैं, जिससे समस्याएं और बढ़ जाती हैं। किसी ने कहा कि बच्चों की परवरिश में बराबरी, सम्मान और जिम्मेदारी सिखाना सबसे जरूरी है। वहीं एक पिता ने भावुक होते हुए लिखा कि वह अपनी बेटियों को इतना मजबूत बनाएगा कि उन्हें किसी पर गलत भरोसे की कीमत न चुकानी पड़े।