शामली। जिले में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से म्यूल खातों में रकम मंगवाता था। पूछताछ के दौरान पुलिस को इस ठगी नेटवर्क के चीन से जुड़े होने के अहम सुराग मिले हैं।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि बाबरी थाना पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायतों के आधार पर एक संदिग्ध म्यूल खाते की जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि इंडियन ओवरसीज बैंक की बंतीखेड़ा शाखा में ‘नित्या चौधरी ट्रेडिंग कंपनी’ के नाम से एक खाता खोला गया था, जिसका प्रोपराइटर नितिन कुमार निवासी बंतीखेड़ा है।

एसपी के अनुसार, नितिन कुमार थानाभवन क्षेत्र में होटल का संचालन करता है। जांच में इस खाते से जुड़ी देश के कई राज्यों—उड़ीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना—से कुल 31 साइबर ठगी की शिकायतें सामने आईं। इन मामलों में अब तक 20 करोड़ 12 लाख 72 हजार 359 रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने बताया कि 19 जनवरी को इस खाते में एक ही दिन में 1 करोड़ 84 लाख 91 हजार 948 रुपये जमा किए गए थे, जबकि उसी दिन विभिन्न बैंकों के 70 से अधिक खातों में 1 करोड़ 78 लाख 63 हजार 715 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। शेष 6 लाख 28 हजार 233 रुपये को पुलिस ने तत्काल प्रभाव से होल्ड करा दिया।

इस मामले में बाबरी थाने पर खाताधारक नितिन कुमार के अलावा अश्वित निवासी हसनपुर (अमरोहा), धर्मेंद्र निवासी रसूलपुर बहलोलपुर थाना बाबूगढ़ (हापुड़), राहुल गोयल निवासी काशीराम नगर थाना मझोला (मुरादाबाद), सतपाल निवासी प्रीतिनगर थाना स्वार (मुरादाबाद) सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को बंतीखेड़ा कट से राहुल गोयल और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार, तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, अलग-अलग बैंकों के दो एटीएम कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र, बैंक डेबिट कार्ड और 110 रुपये नकद बरामद किए गए।

इसके अलावा साइबर सेल ने लखीमपुर खीरी जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर अलीगंज रोड लालहपुर निवासी मोहम्मद अमन अंसारी को भी गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

एसपी एनपी सिंह ने बताया कि इससे पहले 21 जनवरी को साइबर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की शामली शाखा में म्यूल खाता खुलवाकर ठगी की रकम मंगाने के आरोप में मुंबई निवासी हिमांक प्रशांत कनव (मूल निवासी पंजाब) और उसकी पत्नी सुरभि भार्गव को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में सामने आया है कि साइबर ठगी का यह नेटवर्क चीन के हांगकांग से संचालित किया जा रहा है। वहां बैठे ठग स्थानीय लोगों को कमीशन का लालच देकर म्यूल खाते खुलवाते हैं और ठगी की रकम इधर-उधर ट्रांसफर कराते हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।