जीटीबी अस्पताल में सीनियर डॉक्टर पर हमला, खुद को एएसआई बताने वाले युवक ने की मारपीट

दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल परिसर में गश्त के दौरान रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के एक सीनियर डॉक्टर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में डॉक्टर को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर का कहना है कि हमलावरों में से एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का एएसआई बताया, लेकिन जब उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो वह आनाकानी करने लगा।

घटना शुक्रवार की रात उस वक्त हुई जब आरडब्ल्यूए की टीम अस्पताल परिसर में गश्त कर रही थी। डॉक्टर कुलदीप कुमार, जो इस टीम का हिस्सा हैं, ने बताया कि हाल ही में अस्पताल कैंपस में छेड़छाड़ और हत्या जैसी घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से नियमित गश्त की जा रही है। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और बिना किसी उकसावे के अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने लगे।

डॉ. कुलदीप ने बताया, “हम कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, इसलिए गश्त कर रहे थे। तभी कुछ लोग आए और मेरे साथ मारपीट की। उनमें से एक ने खुद को एएसआई बताया और धमकी भी दी। जब उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा गया, तो उसने दिखाने से इनकार कर दिया।”

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर की ओर से शिकायत दर्ज करा दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Read News: न्यायमूर्ति बी.आर. गवई हुए भावुक, कहा- पिता का सपना पूरा करने के लिए चुना न्याय क्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here