नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली से पटना जाने वाली SpiceJet की फ्लाइट को टेक ऑफ़ करने के कुछ ही मिनटों बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा। एयरलाइन के मुताबिक, क्रू ने उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का संदेह जताया, जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत वापस लौटने का फैसला लिया गया।

कंपनी ने बताया कि बोइंग 737-8A विमान को पूरी तरह जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की विस्तृत निरीक्षण प्रक्रिया जारी है।

यात्रियों की असुविधा को देखते हुए एयरलाइन ने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द अन्य फ्लाइट के माध्यम से पटना भेजने की व्यवस्था की जा रही है।