दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में बुधवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे दो दोस्तों, आजाद भारती (28) और दीपेश (28), को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लापरवाही समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अमृतसर, पंजाब निवासी ट्रक चालक बलजिंदर सिंह (35) को गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्घटनास्थल घुमावदार था
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि भलस्वा डेयरी थाना पुलिस को रात लगभग 11:50 बजे गुर्जर चौक के पास हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अचेतावस्था में पाया। अस्पताल में मौत की पुष्टि हुई। घटना स्थल पर एक चश्मदीद रोहित ने बताया कि दुर्घटना एक घुमावदार मोड़ पर हुई, जहां बाइक ट्रक की चपेट में आ गई।
जानकारी के अनुसार, आजाद भारती मुकुंदपुर की एक मेडिकल दुकान में काम करता था और उनके परिवार में पिता महेंद्र कुमार समेत अन्य सदस्य हैं। दीपेश पेशे से टैक्सी ड्राइवर था, और उनके पिता अशोक कुमार हैं। पुलिस ने मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी।
दोस्त किसी परिचित से मिलकर घर लौट रहे थे
जांच में यह भी सामने आया कि दोनों दोस्त किसी परिचित से मिलने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि हादसे की जिम्मेदारी स्पष्ट हो सके। मामले की तेजी और पेशेवर तरीके से जांच के लिए इसे विशेष यूनिट को सौंप दिया गया है।