चार महीने बाद भी नहीं सुलझा जल संकट, भाजपा सरकार पर आप का हमला

दिल्ली जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही पानी की समस्या गहराई है। लोगों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही।

एनजीटी और सीपीसीबी की रिपोर्टों ने खोली पोल
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) द्वारा दिल्ली जल बोर्ड को प्रदूषित पानी की आपूर्ति पर लगाई गई सख्त फटकार ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की नाकामी को उजागर कर दिया है। साथ ही, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट में भी सामने आया है कि जनकपुरी जैसे इलाकों में लोगों के नलों में गंदा पानी पहुंच रहा है, जिससे हैजा, पीलिया, हेपेटाइटिस और टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत
उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर, देवली, बदरपुर, तुगलकाबाद, छतरपुर, मेहरौली, पालम, बिजवासन, हरिनगर, रजौरी गार्डन, ग्रेटर कैलाश और जनकपुरी सहित तमाम इलाकों में पानी का संकट विकराल हो गया है। जिन मोहल्लों में कभी पानी की कोई परेशानी नहीं थी, वहां भी अब लोग बिना पानी के जी रहे हैं।

प्रदर्शनों का सरकार पर कोई असर नहीं
भारद्वाज ने कहा कि राजधानी के कई हिस्सों में लोग पानी की समस्या को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं, जल बोर्ड दफ्तर का घेराव कर रहे हैं और साफ पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस गंभीर स्थिति को लेकर उदासीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही सरकार अब भरोसे के लायक नहीं रही।

Read News: कोर्ट का बड़ा फैसला: कोच्चि टस्कर्स को बीसीसीआई देगा 538 करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here