गुरुग्राम में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर गंभीर हादसे को जन्म दिया। गोल्फ कोर्स रोड पर रॉन्ग साइड से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही एक कैब को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कैब में सवार छह कर्मचारी घायल हो गए।

यह हादसा बुधवार देर रात करीब 1 बजे सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में सेक्टर-54 स्थित ला लगून सोसाइटी के पास हुआ। घायल सभी लोग एक निजी कंपनी के कर्मचारी हैं, जिनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है।

ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी विनोद कुमार एक लॉजिस्टिक कंपनी में ड्राइवर हैं और गुरुग्राम के पालम विहार से कर्मचारियों को लाने-ले जाने का काम करते हैं। बुधवार रात वे सेक्टर-69 स्थित जेनपैक्ट ऑफिस से कर्मचारियों को लेकर डीएलएफ फेज-3 की ओर जा रहे थे।

कैब में मुताहिर हुसैन, अंकिता सेन, श्रेया कुमारी, शानू शर्मा और अंशिका कुमारी सवार थे। जैसे ही वाहन गोल्फ कोर्स रोड पर ला लगून सोसाइटी के पास पहुंचा, तभी सरस्वती कुंज की दिशा से एक फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आई और डिवाइडर पार करते हुए सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद चालक फरार
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फॉर्च्यूनर चालक मौके पर कार को लॉक कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

डैश कैम में कैद हुई पूरी घटना
इस हादसे का वीडियो कैब में लगे डैश कैम में रिकॉर्ड हो गया, जो गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में गलत दिशा से आती है और सीधे कैब से टकरा जाती है।

पुलिस ने कैब चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।