हरियाणा के सोनीपत में सोमवार शाम धरती हिल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप रात 9 बजकर 22 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र सोनीपत में 5 किलोमीटर की गहराई पर था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई।

एनसीआर के इस शहर में अचानक महसूस हुए झटकों से लोग थोड़ी देर के लिए सकते में आ गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के नुकसान या चोट की सूचना नहीं मिली। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।

सोनीपत में इस साल भूकंप के झटके कोई नई घटना नहीं हैं। 27 सितंबर को भी रात करीब 1 बजकर 47 मिनट पर इसी शहर में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.4 रिक्टर मापी गई थी। उस दौरान झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए थे।

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को भूकंप के लिहाज से मध्यम से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। यह सिस्मिक जोन-4 में आता है और हिमालयी टकराव क्षेत्र से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां भारतीय और यूरेशियन प्लेट्स आपस में टकराती रहती हैं, जिससे ऊर्जा जमा होती है और समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते हैं। दिल्ली और आसपास कई सक्रिय फॉल्ट लाइन्स मौजूद हैं, जैसे दिल्ली-हरिद्वार रिज, महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट, सोहना फॉल्ट और यमुना रिवर लाइनमेंट।