गुरुग्राम। हरियाणा स्टेट विजिलेंस एंड एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की फरीदाबाद शाखा ने सोमवार शाम गुरुग्राम CMO ऑफिस में तैनात असिस्टेंट सुभाष शर्मा को ₹3,25,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के बैग से यह रकम बरामद हुई, और उसके खिलाफ गुरुग्राम ACB पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार की FIR दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, एट्रियम डायग्नोस्टिक गुरुग्राम सेंटर के मैनेजर ने ACB को शिकायत दी थी कि उन्होंने अपना सेंटर बेच दिया है और नई कंपनी को मशीन ट्रांसफर और आवश्यक क्लियरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत है। 31 अक्टूबर, 2025 को आवेदन CMO ऑफिस में जमा किया गया था। मामला डिप्टी CMO ऑफिस को भेजा गया।

सुभाष शर्मा, जो आवेदन प्रक्रिया में तैनात था, ने जानबूझकर अप्रासंगिक ऑब्जेक्शन लगाए। 21 नवंबर को उसने ऑब्जेक्शन का जवाब दिया, लेकिन मामला सुलझा नहीं। इसके बाद, जब मैनेजर ने पुनः संपर्क किया, तो सुभाष ने अल्ट्रासाउंड मशीन के ट्रांसफर के लिए रिश्वत की मांग की। शुरुआत में ₹5,00,000 की मांग की गई, बाद में ₹3,50,000 तय हुई।

शिकायत मिलने के बाद, फरीदाबाद ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को ₹3,25,000 कैश के साथ CMO ऑफिस भेजा। टीम ने सुभाष को पैसे अपने बैग में रखने के दौरान पकड़ लिया।