हरियाणा के मोहम्मदपुर अहिर थाना क्षेत्र में तावडू उपमंडल के अंतर्गत कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। गांव सबरस और गुढी के बीच एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कुल पांच वाहन प्रभावित हुए। इनमें रोड़ी से लदा लंबा डंपर और एक कंटेनर भी शामिल थे।

टक्कर इतनी गंभीर थी कि डंपर और कंटेनर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दोनों वाहनों को अपनी लपटों में ले लिया, जिससे दो लोग चालक और खलासी मौके पर ही जलकर मारे गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई क्योंकि वे पूरी तरह से झुलस चुके थे।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर स्थानीय लोग भारी संख्या में जुट गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई की। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। जाम हटाने और यातायात सामान्य करने में पुलिस को लगभग तीन घंटे लगे।

स्थानीय ट्रक चालकों और लोगों ने बताया कि हादसा एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ, जिससे पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकरा गए। दो गाड़ियां घटना स्थल से फरार हो गईं, जिसके कारण दुर्घटना और गंभीर हुई।

मोहम्मदपुर अहिर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और गाड़ी मालिक मौके पर पहुंचे हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण अचानक ब्रेक लगना बताया गया है। पुलिस फरार वाहनों की तलाश में जुटी है और शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।