पानीपत के इसराना क्षेत्र में छह साल की बच्ची विधि की हत्या का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी महिला पूनम को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मासूम बच्ची को पानी के टब में डुबोकर मौत के घाट उतारा। पुलिस के मुताबिक, यह महिला पहले भी अपने बेटे और अन्य तीन बच्चों की हत्या कर चुकी है।

पुलिस ने बताया कि घटना नौल्था गांव में सोमवार को हुई। बच्ची की तलाश के दौरान उसकी दादी ने स्टोर रूम में पानी भरे टब में बच्ची का सिर डूबा हुआ पाया। बच्ची को तुरंत एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।

मृतक बच्ची के दादा, सेवानिवृत एसआई पाल सिंह ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपी महिला पूनम, सोनीपत के भावड़ गांव की निवासी है और उसके पति का नाम नवीन है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला का हिंसक इतिहास रहा है। 2023 में उसने अपने बेटे और ननद की बेटी की हत्या की थी, जबकि अगस्त 2025 में सिवाह गांव में भी एक बच्ची की हत्या की थी।