अंबाला। हरियाणा में 'HR88B8888' नंबर प्लेट की नीलामी फिर से होगी। पहले, सुधीर कुमार ने 1.17 करोड़ रुपये में इसे खरीदा था, लेकिन भुगतान न कर पाने के कारण वे इसे खो बैठे। अब दोबारा नीलामी होगी।

अब परिवहन मंत्री अनिल विज ने बोली दाता के आयकर विभाग से जांच करवाने के आदेश दिए हैं। अनिल विज ने कहा कि परिवहन विभाग आयकर विभाग को पत्र लिखकर बोली देने वाले की संपत्तियों की जांच करवायेगा।