हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कई दिनों से चल रहे छात्र आंदोलन का समाधान निकल आया है। हरियाणा सरकार और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच सफल वार्ता के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मुख्य मांगों पर सहमति जता दी है।
इस समझौते के तहत कुलपति प्रो. बी.आर. कम्बोज को छह महीने के अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया गया है। साथ ही छात्रवृत्ति से जुड़े मुद्दों पर भी सकारात्मक कार्रवाई की गई है।
विद्यार्थियों का यह आंदोलन विश्वविद्यालय की छात्रवृत्ति नीति में बदलाव, एमएससी व पीएचडी स्कॉलरों की स्कॉलरशिप में कटौती और 10 जून को हुए कथित लाठीचार्ज के विरोध में शुरू हुआ था। छात्र कुलपति को पद से हटाने, दोषियों पर कार्रवाई और पूर्व स्कॉलरशिप व्यवस्था की बहाली की मांग कर रहे थे।
सरकार और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद छात्रों की अधिकांश मांगों को मान लिया गया है, जिससे विश्वविद्यालय में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है।
Read News: जालंधर: ऑटो और कार की टक्कर में तीन की मौत, बच्चा गंभीर घायल