भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के निकट कीरनी सेक्टर में जिले का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा। शनिवार को सेना ने बनवत व्यू प्वाइंट पर 105 फुट ऊंचे तिरंगे के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर पुंछ ब्रिगेड और बनवत बटालियन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवत बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जैकब ने की। मुख्य अतिथि के रूप में 25 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्रिगेडियर सचिंद्र जोशी, उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, विधायक एजाज अहमद जान, डीडीसी सदस्य चौधरी अब्दुल गनी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
सेना अधिकारियों के अनुसार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां 105 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा, जो पुंछ जिले के साथ-साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में भी दूर तक दिखाई देगा। जीरो लाइन के समीप इतने ऊंचे ध्वज की स्थापना से क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि तिरंगे के आसपास पार्क और पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। इससे सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। बनवत व्यू प्वाइंट ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां से पीर पंजाल पर्वतमाला और आसपास के इलाकों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।
हर चौराहे पर फहराएगा तिरंगा
इस अवसर पर जीओसी मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर पुंछ जिले के हर घर, हर चौराहे, दुकानों और शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिससे जिले की एक नई पहचान बने। उन्होंने लोगों से स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर और स्वच्छ भारत के लिए भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।