श्रीनगर: कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नौगाम इलाके में एक परिवार के 12 सदस्यों की रात के खाने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, गुलाम मोहम्‍मद भट के परिवार ने जंगल से लाई हुई सब्जी पकाई थी, जिसे खाने के तुरंत बाद सभी को स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं।

पड़ोसियों ने परिवार को तुरंत एनटीपीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को गंभीर स्थिति में जीएमसी हंदवाड़ा रेफर किया गया। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि यह मामला खाद्य विषाक्तता (फूड पॉइज़निंग) का है।

अधिकारी ने कहा कि सभी 12 सदस्यों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका उपचार जारी है। साथ ही कुछ अतिरिक्त टेस्ट भी किए जा रहे हैं ताकि स्थिति की पूरी जानकारी मिल सके।