जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई जिंदगियां छीन लीं। उधमपुर जिले में शारदा माता के पास तेज रफ्तार से आ रही एक बस की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, बस उधमपुर की ओर जा रही थी और अचानक सामने आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसे के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और उसने सड़क किनारे खड़े एक महिंद्रा लोड कैरियर को भी चपेट में ले लिया, जिसकी मरम्मत कर रहे दो मैकेनिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सीआरपीएफ 137 बटालियन के द्वितीय कमांडर करतार सिंह ने बताया कि यह हादसा श्रीनगर की ओर मीलस्टोन 68 के पास हुआ। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में चार नागरिकों और 52 बटालियन के एक जवान की मौत हुई है।

फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।