श्रीनगर। राजधानी श्रीनगर के डलगेट क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की अभी तक सटीक वजह सामने नहीं आई है। दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोग भी हादसे के कारण घटनास्थल पर जमा हो गए हैं, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं।