आरएस पुरागांव के कुतम निजाम स्थित भारत पेट्रोल पंप पर रविवार को दो अज्ञात युवकों ने सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर डरा दिया। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक टांडा की ओर से मोटरसाइकिल पर आए और पेट्रोल पंप पर 50 रुपये का ईंधन भरवाया। इसके बाद उन्होंने सेल्समैन को धमकाते हुए पिस्तौल दिखाई और टांडा गांव की तरफ भाग गए।
पेट्रोल पंप के मालिक ने देर रात इस घटना की सूचना आरएस पुरा पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय का माहौल है। उन्होंने बताया कि हाल ही में बाड़ी ब्राह्मणा में एटीएम पर फायरिंग और पिस्तौल लेकर घूमने वाले लोगों की घटनाओं ने लोगों में डर बढ़ा दिया है। समाजसेवी अजीत राज ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू संभाग में लूट और अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस थानों में कर्मियों की कमी के कारण रात में नाके और गश्त पूरी तरह से नहीं हो पाती। उन्होंने सरकार से अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।