बिशनाह रिंग रोड पर सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज की बस क्रेन से टकरा गई। इस हादसे में क्रेन पर काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई लोग घायल हो गए। यह घटना महमूदपुर गांव के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रिंग रोड पर खंभों पर CCTV और सोलर लाइट लगाने का काम चल रहा था और सुरक्षा संकेत भी लगाए गए थे। इसी दौरान अमृतसर से जम्मू जा रही पंजाब रोडवेज बस (PB02EG4279) ने तेज रफ्तार में क्रेन से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि क्रेन पर काम कर रहे मजदूर करीब 25-30 फीट नीचे गिर गए।
हादसे में 27 वर्षीय मोहम्मद इमरान (जौनपुर, उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई। उसके दो साथी, सुमित कुमार और अमित कुमार, गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के समय बस में लगभग 20-30 यात्री सवार थे, जिनमें आठ लोग घायल हुए।
घटना के तुरंत बाद करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। रिंग रोड से गुजर रहे लोगों ने घायल यात्रियों को अपनी गाड़ियों में बैठाकर बिशनाह अस्पताल पहुँचाया। बाद में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एंबुलेंस भी पहुंची और कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मृतक को भी निजी वाहन से अस्पताल लाया गया।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हादसा बस चालक के थकान या नींद आने के कारण हुआ, जबकि चालक का कहना है कि उसे हादसे के समय कुछ पता नहीं चला।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बिशनाह विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उपचार के बाद अधिकांश घायल अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं।