श्रीनगर। बिहार विधानसभा चुनावों के साथ ही जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बडगाम और नगरोटा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

बडगाम सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में बडगाम से इस्तीफा देकर गांदरबल से विधायक बने रहे। अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।

वहीं, नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के कारण कराया जा रहा है। उनके निधन के बाद सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी।

चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन, प्रचार और मतदान से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं तय कार्यक्रम के अनुसार पूरी की जाएंगी। आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।