श्रीनगर: आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने मंगलवार तड़के कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई सात जिलों में स्थित 12 ठिकानों पर एक साथ की गई।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी सीआईके पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 03/2023 के तहत अदालत से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर की गई। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए और 505 के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 और 18 से संबंधित है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच का दायरा आतंकी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार, ऑनलाइन माध्यमों से आतंकवाद का महिमामंडन और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेल कर आतंकी संगठनों में शामिल करने के प्रयासों तक फैला हुआ है। तलाशी के दौरान मिले साक्ष्यों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों पर निर्भर करेगी।