लेह। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लेह पहुंचे हैं, जहां वे बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) द्वारा तैयार की गई 125 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण श्योक टनल भी शामिल है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में संपर्क सुविधाओं और सैनिक तैयारियों को और मजबूती प्रदान करेगी।

बीआरओ द्वारा विकसित ये परियोजनाएं न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी अहम मानी जा रही हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में सुरक्षा विशेषज्ञ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।