जम्मू कश्मीर। किश्तवाड़-पाडर मार्ग पर निर्माणाधीन क्वाड पावर परियोजना के टनल में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से टनल में मौजूद मजदूरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। घना धुआं फैलने से बचाव दल को तुरंत सक्रिय होना पड़ा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही प्रारंभिक तौर पर पानी का इस्तेमाल कर आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। इसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।
परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण डंपर में आग लगी होगी। राहत कार्य में कुल 39 मजदूर और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाले गए। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दमकल और पुलिस विभाग जल्द जारी करेंगे।