कठुआ जिले के लखनपुर सेक्टर के कीड़ीयां पुल के पास बुधवार दोपहर एक नाका चेकिंग के दौरान पुलिस और तीन संदिग्धों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस की तत्परता के चलते सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब 12:30 बजे कीड़ीयां से कठुआ की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने पुलिस को नजरअंदाज कर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। भागते समय बाइक सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे तीनों घायल हो गए।

घायलों को तुरंत कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। इनमें से मुराद अली, पुत्र तेग अली, निवासी जखबर, कठुआ, को गंभीर चोटों के कारण जीएमसी जम्मू रेफर किया गया। दूसरे आरोपी की पहचान जुका, पुत्र बशीर, निवासी सरोर, बाड़ी ब्राह्मणा, जम्मू, के रूप में हुई। तीसरे की पहचान अभी पुष्टि होना बाकी है।

मौके से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विस्तृत जानकारी जल्द साझा करने की बात कही है।