जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां इन दिनों पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। हाईवे से लेकर रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं, वहीं जम्मू-श्रीनगर और जम्मू-पठानकोट हाईवे पर हर वाहन को रोककर जांच की जा रही है। पुंछ पुलिस ने आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए पांच लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया है। कश्मीर घाटी में सभी होटल व रेस्तरां को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने और आगंतुकों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश मिले हैं।

दिल्ली कार विस्फोट मामले की जांच आगे बढ़ने के साथ सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के संकेत मिले हैं कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में हैं। इसी वजह से पुलिस ने प्रदेशभर में निगरानी और तलाशी अभियान और अधिक कड़ा कर दिया है। शहर और सीमावर्ती इलाकों में सोमवार सुबह से ही पुलिस व अर्धसैनिक बलों की संयुक्त गश्त जारी रही। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है और विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा है।

सोमवार रात घौ मन्हासा के पास रिंग रोड पर सेना, बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। कई स्थानों पर वाहनों की विस्तृत जांच की गई। गुज्जर नगर, डोगरा चौक, जानीपुर, छन्नी हिम्मत और कुंजवानी समेत अन्य इलाकों में भी अचानक नाके लगाकर चेकिंग की गई। दिल्ली धमाके की कड़ियां जम्मू-कश्मीर से जुड़ने की आशंका के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया गया है।

जम्मू रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रघुनाथ बाजार और कश्मीरी पंडित कॉलोनी जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर जांच अभियान चला रहे हैं। बम निरोधक दस्ते और स्निफर डॉग्स भी तलाशी में शामिल हैं। राजोरी-पुंछ की ओर से आने वाले वाहनों पर पुलिस विशेष नजर रखे हुए है। आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन टूटी ने कहा कि तलाशी और नाके पुलिस की नियमित सुरक्षा प्रक्रिया का हिस्सा हैं और पुलिस लगातार सतर्क रहती है।

एक सप्ताह में दूसरी बार रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग

जम्मू रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने फिर से बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म, ट्रैक, वाशिंग एरिया और पार्सल ऑफिस में सर्च ऑपरेशन किया गया। स्निफर डॉग्स की मदद से ट्रेनों और पार्सल में भेजे जा रहे सामान की जांच भी की गई। यह एक सप्ताह में दूसरी बार है जब स्टेशन पर इतनी व्यापक सुरक्षा जांच की गई।

होटलों और रेस्तरां में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

घाटी में होटलों और रेस्तरां के मालिकों को अब अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही आगंतुकों का रिकॉर्ड रखने के लिए भी कहा गया है। खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने यह निर्देश जारी करते हुए सभी प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।