महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कोठी बाग पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने इस घटना को मुस्लिम और भारतीय महिलाओं की गरिमा पर हमला बताया है।

इल्तिजा ने कहा कि कुछ दिन पहले बिहार के एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा मुस्लिम डॉक्टर नुसरत परवीन का नकाब सार्वजनिक रूप से हटाया था। इस समय बिहार के उपमुख्यमंत्री और अन्य उपस्थित लोग हँसी और बेरूखी के साथ देख रहे थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

इल्तिजा मुफ्ती ने इसे केवल एक मुस्लिम महिला पर हमला नहीं बल्कि हर भारतीय महिला की स्वतंत्रता और पहचान पर हमला करार दिया। उन्होंने सरकार और अधिकारियों से तत्काल एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।

उनकी चिंता है कि इस घटना के बाद देश के अन्य हिस्सों में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब हटाने की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।