जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां मुसलमान पूरी स्वतंत्रता और सम्मान के साथ अपना योगदान दे रहे हैं।

अंद्राबी ने कहा कि वे खुद मुसलमान हैं और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री और कई मंत्री भी मुसलमान हैं, और यहां की समाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों में मुसलमान हर क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा कि देशभर में मुसलमान अपनी भूमिका ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं, और भारतीय संविधान सभी धर्मों को समान अधिकार प्रदान करता है।