कुलगाम। दक्षिण कश्मीर के डीएच पोरा क्षेत्र के द्रागदान गांव में शुक्रवार को आग लगने से दो आवासीय मकान पूरी तरह जल गए, जिससे भारी संपत्ति का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि आग गुलजार अहमद मलिक और मोहम्मद यूसुफ डार के घरों में भड़की और इतनी तीव्र थी कि दोनों मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन घरेलू सामान और अन्य मूल्यवान वस्तुओं को गंभीर क्षति पहुंची है।

अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। वहीं, प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।