सहारनपुर: नागल थाना क्षेत्र के गांव सुभरी के पास सोमवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। घटना में तेज रफ्तार डंपर, टेंपो और एक स्विफ्ट कार आपस में टकरा गई।
सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे सहारनपुर की ओर जा रहा डंपर सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि टेंपो पलट गया। टेंपो में सवार पवित्रा (38) निवासी दीपचंदपुर गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। साथ ही टेंपो में सवार सोनित और वसीम भी घायल हुए।
इसी दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार डंपर से टकरा गई। कार में सवार अनुज, मयंक कुमार, रिंपल, नीरू, जैनेंद्र और सचिन आर्य घायल हुए। सभी घायलों का कहना है कि वे डायट केंद्र पटनी में प्रशिक्षण के लिए जा रहे थे।
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और चालक की तलाश में जुट गई है। घटना की जांच जारी है।