मीरा साहिब से बिश्नाह की ओर जा रही एक कार तेज रफ्तार के कारण सड़क पर नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर पार करते हुए खेतों में जा गिरी। इस हादसे में कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल चालक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और हादसे स्थल का निरीक्षण कर आगे की जांच शुरू कर दी।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण वाहन की तेज गति और चालक द्वारा नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है। पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और आगे भी इसी तरह की घटनाओं से बचाव के लिए वाहन चालकों को सुरक्षित गति बनाए रखने का निर्देश दिया है।