जम्मू: जम्मू क्राइम ब्रांच की स्पेशल क्राइम विंग ने मोहम्मद ताहिर, वार्ड नंबर 7, बनोला, जिला पुंछ के खिलाफ दो लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठगने के आरोप में FIR दर्ज की है।

एसएसपी संजय परिहार के अनुसार यह मामला दो अलग-अलग लिखित शिकायतों पर आधारित है। पहली शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उनकी मुलाकात आरोपी से जम्मू से रुड़की की ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी। जान-पहचान बढ़ने के बाद आरोपी ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का वादा किया और दो लाख रुपये हासिल किए। जांच में आरोपी द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी निकला।

दूसरी शिकायत में बताया गया कि आरोपी पहले से पीड़ित को जानता था। उसने पत्नी के इलाज के नाम पर दो लाख रुपये लिए और बाद में पीड़ित के बेटे को हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का दावा करते हुए उसके दस्तावेज़ भी ले लिए। यह नियुक्ति पत्र भी जाली पाया गया।

इंस्पेक्टर दीपक भारती ने प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए। इसके बाद मामले को संबंधित धाराओं में दर्ज कर डीएसपी जावेद इकबाल तबस्सुम को आगे की जांच के लिए सौंपा गया है।