जम्मू पुलिस ने एक कुख्यात बाइक और स्कूटी चोरी गिरोह को पकड़कर 40 चोरी हुए वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह (खानपुर, सांबा), गुरदर्शन सिंह (पखरी, सांबा) और हिमांशु नंदा (जिंदेड़ खुर्द, बिश्नाह) के रूप में हुई है।
साउथ जोन टीम ने “ऑपरेशन अवतार” के तहत यह कार्रवाई की। यह गिरोह जम्मू और आसपास के जिलों में सक्रिय था और लगातार वाहनों की चोरी कर रहा था। बरामद वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है, जिससे गांधी नगर, त्रिकूट नगर और आसपास के इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है।
एसएसपी जोगिंदर सिंह ने मंगलवार को गांधी नगर पुलिस थाने में प्रेसवार्ता में बताया कि गिरोह इतना चालाक था कि कुछ वाहनों के चेसिस और इंजन नंबर बदल दिए थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कई वारदातों की स्वीकारोक्ति की है। जांच में सीसीटीवी फुटेज, लगातार ट्रैकिंग और तकनीकी विश्लेषण की मदद ली गई। गिरोह के खिलाफ जिला के सभी थानों को सूचना दे दी गई है और पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बरती जा रही है।
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि जो लोग अपने वाहन चोरी की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, वे गांधी नगर पुलिस थाने में जाकर वाहन की पहचान कर सकें और उसे बरामद करें।