किश्तवाड़। जिले के कुंतवाड़ा क्षेत्र में हस्ती के पास आए अचानक भूस्खलन में एक ढोक (अस्थायी पशु आश्रय) पूरी तरह दब गया, जिसमें 60 से अधिक भेड़-बकरियां मौके पर ही मृत हो गईं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर अचानक नीचे गिरने लगे। इस अचानक आई आपदा में ढोक को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण मौके पर जुटकर नुकसान का जायजा लेने लगे।