किश्तवाड़ जिले के छात्रू क्षेत्र में संदिग्ध हथियारबंद व्यक्तियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात कुछ अज्ञात बंदूकधारियों की गतिविधि देखी गई थी। यह सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार, पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। फिलहाल किसी गिरफ्तारी या गंभीर घटना की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा बल क्षेत्र में चौकस नजर बनाए हुए हैं।