कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: जिले के त्रेहगाम क्षेत्र की पुत्खा खान गली में मंगलवार को लैंडमाइन विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया। जवान की पहचान 13 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के हवलदार जुबैर अहमद के रूप में हुई है।
सुरक्षा और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह हादसा निर्माण कार्य के दौरान हुए विस्फोट के कारण हुआ। घायल जवान को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका।
शहीद हवलदार जुबैर अहमद राजोरी के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और रिश्तेदार शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।