जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलावर क्षेत्र में तीन आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई। इस दौरान दो बार मुठभेड़ भी हुई, हालांकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों में फरार हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, सात जनवरी को बिलावर के कमाद नाला, कालाबन और धनु परोल के जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में कार्रवाई की गई। रातभर रुक-रुक कर गोलियों की आवाजें सुनाई देती रहीं।
तलाशी के दौरान सबसे पहले एक आतंकी ठिकाने का पता चला, जहां से एम-4 राइफल के खाली कारतूस, खाने-पीने का सामान, दस्ताने, टोपी, कंबल, तिरपाल और अन्य रोजमर्रा के उपयोग की सामग्री बरामद हुई। इसके बाद शुक्रवार को काली खड्ड और कालाबन क्षेत्र में दो और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इन जगहों से गैस सिलेंडर, तेल, बर्तन, टॉर्च, चार्जिंग वायर, प्लास्टिक कंटेनर, कंबल और खाद्य सामग्री के रैपर मिले।
कठुआ की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पूरे जंगली क्षेत्र को घेर लिया गया है और आतंकियों के संभावित भागने के रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन ठिकानों का नष्ट होना आतंकियों के सप्लाई और लॉजिस्टिक नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है। पुलिस जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।