जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में प्रशासन और पुलिस ने नारको-आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए एक ठोस कदम उठाया है। नरसूं गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मखन दीन नामक आरोपी की घर और पांच व्यावसायिक संपत्तियां ध्वस्त कर दी गईं।
पुलिस के अनुसार, मखन दीन पर पिछले वर्ष रिहाम्बाल पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ था और वह वर्तमान में पीआईटी एनडीपीएस के तहत कोट भलवाल सेंट्रल जेल, जम्मू में बंद हैं। जांच में पता चला कि मखन दीन ने राज्य की जमीन पर अवैध कब्जा कर संपत्तियां बनाईं, जिनकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है। पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति नारको व्यापार से प्राप्त अवैध धन से तैयार की गई थी।
साथ ही, उधमपुर के मजल्टा पुलिस थाना की टीम ने पंजाब के अमृतसर निवासी कथित ड्रग तस्कर विक्रमजीत कुमार की संपत्ति भी अटैच की। जांच में सामने आया कि उनका डुप्लेक्स घर भी नारको-व्यापार से उत्पन्न अवैध आय से खरीदा गया था, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस साल अब तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत उधमपुर में कुल 11.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। यह कार्रवाई जिले को ड्रग-फ्री बनाने की पहल को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।